-->
Title of a News Article

Virat-Anushka: विराट ने किया खुलासा, दो पैग ड्रिंक के बाद तो, मैं किसी की नही सुनता...', अनुष्का हुई हैरान

Virat Kohli Anushka Sharma awards

भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली अपनी फिटनेस व खेल के लिए सभी के इंस्पिरेशन माने जाते हैं, हालांकि, बहुत कम ही लोग जो जानते है कि विराट पहले ड्रिंक भी किया करते थे। जिसका खुलासा उन्होंने खुद अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के सामने किया है.

दरअसल,इंडियन स्पोर्ट्स ऑनर अवॉर्ड समारोह के मौके पर विराट कोहली ने इंटरव्यू दिया था,उस वक्त उनकी पत्नी अनुष्का भी उनके साथ ही मौजूद थीं। इस दौरान खूबसूरत कपल ने सवालों के कई मजेदार जवाब भी दिए।

 कोहली ने बताया कि उन्होंने अपने जवानी के समय में खूब मौज मस्ती की है। साथ ही उन्होंने यह भी खुलासा किया कि  पहले पार्टी में वे खूब मजे किया करते थे। ड्रिंक लेने के बाद तो वे डांस में टूट पड़ते थे.

इसी दौरान जब कोहली और अनुष्का से ये पूछा गया कि, '' डांस फ्लोर पर कौन ज्यादा धमाल मचाता है?'' इस पर एक्ट्रेस ने विराट की तरफ इशारा कर दिया। 

 विराट इससे हैरान हो गए और उन्होंने अनुष्का की तरफ देखते हुए कहा, ' मैं डांस फ्लोर पर धमाल मचाता हूं क्या?'' इसके बाद कोहली ने अपने पहले के समय के किस्से भी सुनाए, विराट ने बताया कि जब वे पार्टियों में जाते तो वहां खूब मस्ती करते थे।

''ड्रिंक करते थे विराट कोहली''

कोहली ने कहा की  ''अभी के समय में मैं ड्रिंक नहीं करता लेकिन हैं पहले जब पार्टी में दो ड्रिंक हो जाती, तब तो फिर ऐसी स्थिति हो जाती थी की, मतलब लोग मुझे वहां देखना ही नहीं चाहते थे.

दो-तीन ड्रिंक के बाद तो मुझे किसी की परवाह ही नही रहती थी। हालांकि, अब ऐसा कुछ नही होता। यह सब पुराने दिनों की बात थी।'' विराट के इस बयान से अनुष्का हैरान रह गईं और हंसने लगी.