-->
Title of a News Article

akanksha dubey suicide: फेमस भोजपुरी एक्ट्रेस ने की खुदकुशी,आज ही हुआ था नया गाना रिलीज...

akanksha dubey news

Bhojpuri film industry को लेकर एक बुरी खबर सामने आई है,सिनेमा की सबसे फेमस एक्ट्रेस में शुमार Akansha Dubey ने खुदकुशी कर ली है. 

उनके सभी फैन्स इस बात से भी काफी अचंभित हो गए हैं की, आज सुबह ही एक्ट्रेस का पवार स्टार पवन सिंह के साथ एक नया गाना रिलीज हुआ था.

भोजपुरी इंडस्ट्री में Akansha Dubey जाना माना चेहरा थीं.'वीरों के वीर' तथा 'कसम पैदा करने वाले की 2' नाम की फिल्मों में वो नजर आई थी. 

 26 मार्च को ही उनका एक नया गाना 'आरा कभी हारा नहीं' है रिलीज हुआ जिसमे वो भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के साथ नजर आई.

फैन्स के लिए ये बात हैरान करने वाली है क्योंकि जिस आकांक्षा को आज उन्होंने नए गाने में देखा है, उसने अब दुनिया को अलविदा कह दिया. 

हालांकि एक्ट्रेस ने ऐसा क्यूं किया इस बारे में अभी पता नहीं लग पाया है. इस खबर के आने से उनके प्रशंसक समेत पूरी भोजपुरी इंडस्ट्री को भी तगड़ा झटका लगा है.

 अपने पेरेंट्स के साथ तीन साल की उम्र में Akansha Dubey मुंबई में शिफ्ट हुई थीं. उनके पेरेंट्स चाहते थे की एक्ट्रेस अफसर बने , लेकिन उनका मन एक्टिंग और डांस में ही रम गया था.

 बचपन से ही वह tv देखने की शौकीन थी. अपने इसी पैशन को फॉलो करते हुए वो फिल्मी दुनिया में आई थीं.

",