Title of a News Article

Divya On Anurag Kashyap: ‘बिग बॉस विनर दिव्या अग्रवाल ने अनुराग कश्यप से मांगा काम,लिखा मुझे नही है शर्म

Divya Agarwal Open Letter For Anurag Kashyap

Tv जगत की सबसे पॉपुलर रियलिटी शो "बिग बॉस"की विनर रह चुकी एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल अपने बोल्ड लुक्स और बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती है. 

अब हाल ही में, एक्ट्रेस ने दिग्गज डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) को सोशल मीडिया के जरिए एक ओपन लेटर लिखा है, ताकि एक्ट्रेस को फिल्म या वेब सीरीज में कोई रोल मिल सके.

अनुराग कश्यप के साथ काम करना चाहती है एक्ट्रेस (Divya Agarwal Open Letter For Anurag Kashyap)

 सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमे एक्ट्रेस कह रही हैं कि वो 15 सालों तक इंडस्ट्री में काम कर चुकी है और अब वह डायरेक्टर अनुराग के संग काम करना चाहती हैं. 

इसलिए उन्होंने सोशल मीडिया पर डायरेक्टर के लिए एक ओपन लेटर लिखा है. दिव्या ने कहा,  इंडस्ट्री में मैं 15 साल से हूं. बहुत से काम किए है. अभी भी काम मिल रहा है. मुझे कुछ ऐसे ऑफर्स आ रहे हैं कि बिल्डिंग से कूदो, लड़ो झगड़ो, रिएलिटी शोज करो.या फिर सीरियल करो, नो ऑफेंस, मैंने काफी कुछ किया है.”

खैरात में नहीं चाहिए मूवी (Divya Agarwal Open Letter For Anurag Kashyap)

दिव्या ने आगे कहा कि, “अब मैं वो चीज करना चाहती हूं जिसमें मेरा मन लगे, आपको (अनुराग कश्यप) मैंने पृथ्वी थिएटर में एक वर्कशॉप के दौरान देखा था. तभी से मेरी आपके साथ काम करने की इच्छा है.

 सोशल मीडिया के जरिए मैं आपको ये ओपन लेटर देना चाहती हूं. मैं ये नहीं कह रही कि आपसे मुझे कोई खैरात की तरह वेब शो या मूवी मिले, 

आप बताइए कि मैं कैसे ऑडिशन के लिए जाऊं. इंडस्ट्री में भले ही मुझे 15 साल हो गए हो, लेकिन कभी भी मेरे पास सही लोग आए ही नहीं. मुझे नहीं पता ये सब कैसे करते हैं. बस मुझको ऑडिशन देना है. 

दिव्या ने फैंस से लगाई गुहार (Divya Agarwal Open Letter For Anurag Kashyap)

दिव्या ने अपने सभी प्रशंसकों से कहा की जो भी लोग मुझे फॉलो करते हैं,उनसे मेरी गुजारिश है कि, प्लीज किसी भी तरह से मेरा ये ओपन लेटर डायरेक्टर अनुराग कश्यप तक पहुंचाने की कोशिश करें

और नया पुराने

Ads1